सदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मचा हड़कम्प

छावनी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे के करीब एक तीस वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।
अर्जुनपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी अनन्तराम सुबह करीब नौ बजे कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हडकम्प मच गया। सुनीता की एक बर्षीय लड़की को रोता देखकर परिजन उसे बुलाने के लिये दरवाजा खटखटाने लगे दरवाजा न खुलता देख आस पास तांक झांक करने लगे और पीछे लगी खिड़की से देखा तो मौत हो चुकी थी। । जब तक परिजन दरवाजा तोड़ कर भीतर दाखिल होते उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है । मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा।
About The Author
छावनी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे के करीब…