सड़क पर तड़प रहे घायल को दिलेरी दिखाकर पत्रकार ने पहुंचाया अस्पताल

-प्रमोद ओझा ने पेश की मानवता की मिशाल हो रही सराहना
-गंभीर रुप से घायल युवक जिला अस्पताल रेफर
बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के रजौली ओझा गांव के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रिलायंस कंपनी की टैंकर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार गंभीर हो गया। दोनों पैर में गंभीर चोट आने से काफी देर तक मौके पर ही तड़पता रहा। दुर्घटना की सूचना पर कवरेज करने मौके पर पहुंचे पत्रकार प्रमोद ओझा ने दिलेरी दिखाते हुए प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए सीएससी कप्तानगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते चले कि रजौली गांव के पास हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार ने अपने पैर गंवा दिया। घटना के बाद घायल अवस्था में पड़े युवक को देख हिन्दुस्तान अखबार के रिर्पोटर प्रमोद ओझा ने तुरन्त प्राइवेट वाहन से लेकर सीएससी कप्तानगंज पहुंचे जहां से युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रमोद ओझा के इस कार्य की सराहना हो रही है। लोगों की माने काफी लोग दुघर्टना होने के बाद रुकना उचित नही समझले है वही प्रमोद ओझा ने उसे अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश की है।
About The Author
-प्रमोद ओझा ने पेश की मानवता की मिशाल हो रही सराहना -गंभीर रुप से…