सऊदी अरब में मृतक मुईनुद्दीन के परिवार को विधायक रवि सोनकर ने सौंपा सात लाख अस्सी हजार का चेक

कलवारी, बस्ती। बस्ती जनपद के कलवारी थानान्तर्गत ग्रामसभा अमिलहा निवासी मुईनुद्दीन की सऊदीअरब के रियाद में कुछ दिनों पूर्व मृत्यु हो गयी थी।
बुधवार को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की प्रतिबद्धता के साथ महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि सोनकर ने तहसीलदार पवन जयसवाल के साथ शोकाकुल परिजनों से मिलकर भारतीय दूतावास द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता राशि सात लाख अस्सी हजार सात सौ उन्चास रुपए का चेक देते हुए पीड़ित परिवार को हर परिस्थिति में साथ देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मोहन्ती दूबे, आई टी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी श्रुति अग्रहरि, मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चौधरी, अभिषेक सिंह, अश्वनी मौर्या, पवन उपाध्याय, कन्हिया राजभर, आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। बस्ती जनपद के कलवारी थानान्तर्गत ग्रामसभा अमिलहा निवासी मुईनुद्दीन की सऊदीअरब के रियाद…