संविधान के प्रति एनसीसी कैडेटों ने ली शपथ
आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के प्राचार्य व एनसीसी कैप्टन प्रभारी ने दिलाई शपथ
गौर।
आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान में बृहस्पतिवार को
48 वीं यूपी एनसीसी वाहिनी गोंडा के प्रशासनिक अधिकारी/कर्नल संजीव शर्मा के दिशा-निर्देश पर प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ल एवं एनसीसी कैप्टन प्रभारी डॉ एसके पांडे ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों को संविधान के प्रति शपथ दिलाई और कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है जो हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर सैन्य विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एसके पांडेय ने कहा कि भारत का संविधान अनेक दृष्टि से एक अनुपम संविधान है।भारतीय संविधान में अनेक ऐसे विशिष्ट लक्षण है जो इसे विश्व के अन्य संविधान से पृथक पहचान दिलाते हैं।भारतीय संविधान एक संविधान नहीं है वरन देश की संवैधानिक और प्रशासनिक पद्धति की महत्वपूर्ण पहलुओं से संबंधित एक विस्तृत वैज्ञानिक संहिता भी है।इसके अतिरिक्त भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा और सर्वोत्तम संविधान है।भारत के संविधान का निर्माण एक विशेष संविधान सभा द्वारा किया गया है और इस संविधान की अधिकांश बातें लिखित रूप में हैं।इस मौके पर डॉ अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला,डॉ श्रवण कुमार शुक्ला,डॉ प्रतीक पांडेय,डॉ स्मिता पांडेय,डॉ माला सिंह,डॉअरविंद कुमार,चंद्रभान शुक्ला,विक्रम पांडेय,एवं एनसीसी कैडेट विशाल यादव,शक्तिमान मिश्रा,उत्कर्ष श्रीवास्तव,अलका मिश्रा,विनोद कुमार मौर्य,सुनील यादव आदि का विशेष योगदान रहा।
About The Author
आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के प्राचार्य व एनसीसी कैप्टन प्रभारी ने…