संविदा समाप्ति के बावजूद रोजगार सेवक बना रहा है मतदाता सूची, कार्यवाही की मांग

बस्ती । पूर्व सैनिक प्रेम कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर विक्रमजोत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेवरालाला में तैनात रहे ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह की संविदा सेवा समाप्ति आदेश का पालन कराये जाने की मांग किया। डीएम और सीडीओ के आदेश पर संविदा समाप्ति के बावजूद ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह बीएलओ की भूमिका निभा रहा है।
पत्र में पूर्व सैनिक प्रेम कुमार सिंह ने कहा है कि जांच के बाद ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह के सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति से कार्रवाई कर सूचना दिये जाने का आदेश खण्ड विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विक्रमजोत को दिया था। एक माह की अवधि पूरा होने के बावजूद ग्राम पंचायत सेवरालाला की प्रशासनिक समिति ने आदेश का अभी तक पालन नहीं किया। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मामले में हीला हवाली कर रहे हैं और अभी तक ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह के सेवा समाप्ति की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दिया गया है। पूर्व सैनिक ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक स्थिति है कि डीएम और सीडीओ के आदेश का पालन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव नहीं कर रहे हैं। संविदा समाप्ति के बाद प्रदीप कुमार सिंह से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कराया जाना आदेश का खुला उल्लंघन है। मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप कुमार सिंह की संविदा सेवा समाप्ति आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाय।
About The Author
बस्ती । पूर्व सैनिक प्रेम कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती…