संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने सरयू नदी में छलांग लगाकर दी जान
विक्रमजोत, बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मांचा गांव निवासी तीन बच्चे की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी के केशवापुर गांव के पास में छलांग लगा ली। मावेशियों को चरा ले रहे लोग दौड़कर पहुंचे तब तक महिला नदी की धारा में डूब चुकी थी। लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूद कर महिला को बाहर निकला तब तक मौत हो चुकी।
मांचा गांव निवासी किसमता देवी 30 वर्षीय पत्नी किशन लाल शनिवार को दोपहर केशवपुर गांव पास सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। नदी किनारे मौजूद चरवाहों ने देखा तो दौड़ पड़े और धारा से महिला को बाहर निकाला। तब तक डूबी महिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार किसमता देवी तीन बच्चो की मां थी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घघौआ पुलिस चौकी प्रभारी विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
About The Author
विक्रमजोत, बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मांचा गांव निवासी तीन बच्चे की मां ने संदिग्ध…