संगीतमयी श्रीमद्दभागवत कथा का आयोजन

बस्ती।क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबौला में संगीतमयी नौ दिवसीय श्रीमद्दभागवत कथा का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम 27 नवम्बर दिन शुक्रवार से चल रहा है। जिसका समापन 05 दिसंबर को होना है। निरंतर चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी कथा में ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के लोग प्रतिदिन कथा श्रवण कर रहे है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन जन्म स्थली अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक आचार्य श्री चंद्र किशोर शास्त्री जी महाराज ने गुरुवार को श्रीकृष्ण के पराक्रम का वर्णन करते हुए कंश वध की कथा सुनाई। श्री कृष्ण के चरित्र पर आधारित संगीतमयी कथा का रसपान करने आये श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। सहयोग में आचार्य जी के साथ रमाकांत शास्त्री,विजय पाण्डेय,धनेश्वर जी व यज्ञाचार्य राकेश शुक्ल जी शामिल हैं।
आचार्य जी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि शुक्रवार की कथा में रुक्मिणी विवाह,परीक्षित मोह व श्री शुकदेव जी की विदाई सम्मलित है। तदोपरांत कथा का समापन व हवन सहित प्रसाद का वितरण 05 दिसंबर को होना सुनिश्चित है।संचालित कार्यक्रम के यजमान इंद्रचंद्र शुक्ला जी ने अपने सभी हितैषियों व संबंधियों से कथा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर प्रवीन शुक्ला,आमोद शुक्ला,प्रदीप शुक्ला,कुलदीप, कृष्ण कुमार,लक्ष्मी शंकर, भवानी प्रसाद शुक्ल, अंगद मिश्र, भोला मिश्र, पवन मिश्र, संतराम त्रिपाठी, बद्री विशाल, दुर्गेश, देवी प्रसाद शुक्ल, शिव प्रसाद शुक्ल, वीरेंद्र शुक्ल,सीताराम शुक्ल,बद्रीधर शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती।क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबौला में संगीतमयी नौ दिवसीय श्रीमद्दभागवत कथा का आयोजन किया…