शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम यादव

कप्तानगंज बस्ती।कप्तानगंज चौराहे पर स्थित गुप्ता जलपान व मिष्ठान भंडार के मालिक छोटे लाल गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया। जिससे कस्बे के व्यवसायियों में शोक की लहर है।
बताते चलें कि कप्तानगंज बाजार में विगत कई वर्षों से समोसा व पेड़ा की उच्च गुणवत्ता को लेकर छोटे लाल गुप्ता की दुकान मशहूर है। जिसका संचालन छोटे लाल गुप्ता अपने बेटों व भतीजे सरवन गुप्ता के साथ करते थे। छोटेलाल गुप्ता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे,जिनका इलाज परिजनों द्वारा बड़े शहरों में भी कराया गया लेकिन छोटे लाल गुप्ता का सोमवार की सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। छोटे लाल गुप्ता विगत कई वर्षों से कप्तानगंज कस्बे में परिवार सहित रहते हैं, मूलतः वह ग्राम भटहा तिवारी निकट पंडूल घाट के रहने वाले थे।उनके तीन बेटे साथ मे ही बाजार में रहते है। जिसमे मझले बेटे का भी पिछले वर्ष आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके चलते वह काफी निराश हो गए थे। छोटेलाल गुप्ता बहुत मिलनसार,मृदुभाषी व उदार प्रवित्ति के व्यक्ति थे। उनकी सरलता ग्राहकों को खींचकर उनके दुकान तक ले आती थी। कप्तानगंज मेन चौराहे पर गुप्ता जलपान गृह के नाम से संचालित उनकी दुकान मशहूर समोसा वाले गुप्ता जी के नाम से चर्चित है।असमय गुप्ता जी के चले जाने से कप्तानगंज क्षेत्र व बाजार के लोगों में शोक व्याप्त है। परिवार वालों का रो-रो का बुरा हाल है। क्षेत्र के दुर्गा प्रसाद पाण्डेय,प्रभाकर मिश्रा,गौरी शंकर चौधरी,शिव शंकर चौरसिया,पूर्व प्रधान राम उग्रह चौधरी,त्रिपुरारी पाण्डेय, विनोद तिवारी,त्रियम्बक पाण्डेय,मंटू बाबा,संजय चौधरी,प्रधान राम प्रसाद यादव,बैजनाथ सिंह,नवल किशोर सिंह,सुनील सिंह,मुन्ना गुप्ता,जय प्रकाश सोनी,बृजेश गुप्ता,जगदीश गुप्ता,प्रमोद श्रीवास्तव,प्रमोद ओझा,रविन्द्र चौधरी,यज्ञ प्रसाद गुप्ता,जुग्गी लाल गुप्ता,बबलू गुप्ता,जय मेडिकल,सुनील,अनिल गुप्ता सहित बाजार के लोगों ने शोक व्यक्त किया।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती।कप्तानगंज चौराहे पर स्थित गुप्ता जलपान व मिष्ठान भंडार के मालिक छोटे लाल…