शिव बालक सोनी के हत्या की वह उनकी संपत्ति बनी
बस्ती । हर्रैया थाने के अलावलपुर के रहने वाले सराफा व्यवसायी शिवबालक सोनी (80) की हत्या की वजह उनकी संपत्ति ही बन गई। पुलिस के अनुसार, अमारी बाजार में डीजे की दुकान चलाने वाला हारुन ने अपने एक साथी के साथ मिलकर नौ जून को हत्या की थी। उसके बाद शव को बोरे में भरकर बाइक से छावनी थाना क्षेत्र में लजघटा के पास ठिकाने लगा दिया था।
एएसपी पंकज ने शनिवार को छावनी थाने पर हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शिवबालक अपनी जमीन बेचने की तैयारी में थे। उनकी अमारी बाजार में बंद पड़ी दुकान के पास ही अमारी के रहने वाले हारुन की डीजे सिस्टम की दुकान है। जमीन के सौदे की जानकारी उसे थी और उसने पहले भी शिवबालक से उधार ले रखा था। उन्होंने बताया कि शिवबालक जमीन बेचकर दूसरे प्रदेश में व्यवसाय के लिए जाना चाहता था।
ऐसे में हारुन पर उधार दिए गए रुपये लौटने का दबाव भी बढ़ने लगा था। इसी कारण हारुन ने नौ जून को शिवबालक को अमारी बाजार में बुलाया। यहां अपने एक साथी की मदद से रस्सी से उनका गला दबा दिया। सांस रुकने के बाद शव को एक बोरे में भरकर छिपा दिया। देर रात बाइक पर शव को लादकर ठिकाने लगा दिया था। घटना इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई है। हारुन के फरार साथी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
छावनी थाना अंतर्गत पखेरी व लजघटा गांव के बीच मनोरमा नदी के किनारे स्थित कब्रिस्तान में बोरे में भरकर शिवबालक का शव 10 जून को फेंका गया था। पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे राजेश की पत्नी दुर्गावती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। सराफा हत्याकांड का पर्दाफाश करने में शामिल थाना प्रभारी सौदागर राय की टीम को एसपी हेमराज मीणा ने दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
About The Author
बस्ती । हर्रैया थाने के अलावलपुर के रहने वाले सराफा व्यवसायी शिवबालक सोनी (80) की…

