शिक्षामित्रों के सितम्बर माह के मानदेय का बजट जारी
![शिक्षामित्रों के सितम्बर माह के मानदेय का बजट जारी](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-10/img-20201009-wa0187.jpg)
बस्ती।महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा,विद्या भवन निशातगंज लखनऊ से शिक्षामित्रों के सितम्बर माह का मानदेय बजट जारी कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनन्द ने लिखा है कि शिक्षामित्रों के सितम्बर माह का मानदेय जारी कर दिया है। पीएफएमएस के मानदेय भुगतान करे। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालता प्रसाद व अरसद जमाल ने बताया कि शिक्षामित्रों के सितम्बर माह का बजट परियोजना कार्यालय से जारी हो गया है। सभी शिक्षा मित्र अपना मानदेय का बिल बीआरसी पर भेज दे। ब्लॉक अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी से मानदेय भुगतान का बिल बनवाकर जिला कार्यालय पर भेजवा दे। जिससे मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शुरु कराई जा सकेगा।
About The Author
बस्ती।महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा,विद्या भवन निशातगंज लखनऊ से…