शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको का अप्रैल माह का मानदेय का चेक कटने से लॉकडाउन में मिलेगा राहत

बस्ती। जनपद बस्ती के शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का अप्रैल माह का मानदेय चेक कट गया है। पीएनबी बैंक शाखा सांऊघाट में पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द लोगों को मानदेय मिलने से लॉकडाउन में राहत मिल सकेगी।
उत्तर प्रटेश प्राथमिक शिशामित्र संघ के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल यादव ने बताया कि बस्ती जनपद के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको के अप्रैल माह के मानदेय चेक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कट गया है। चेक पर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एवं बीएसए साहब के हस्ताक्षर भी हो गए है। लिस्ट की फोटो कॉपी कराई जा रही है। अभी कुछ देर बाद पीएनबी बैंक साऊंघाट पर रिसीव कराया दिया जाएगाI हम लोग कोशिश कर रहे कि आज से कल तक में सभी के खातों में मानदेय पोस्ट हो जाय।
श्री यादव ने बताया कि मानदेय मिलने से शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को लॉकडाउन में राहत मिल सकेगा।
About The Author
बस्ती। जनपद बस्ती के शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का अप्रैल माह का मानदेय चेक कट…