शिक्षकों ने सौंपे 3 ज्ञापन, सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को कोरोना वारियर की तरह सुरक्षा बीमा, सुविधाओं को देने की मांग

◆शिक्षकों ने सौंपे 3 ज्ञापन, सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को कोरोना वारियर की तरह सुरक्षा बीमा, सुविधाओं को देने की मांग
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल केे नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को 4 सूत्रीय ज्ञापन, अपर निदेशक पेंशन को एक सूत्रीय, एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 2 सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षक एवं कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण की मांग किया। अपर निदेशक पेंशन ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी का पेंशन स्वीकृत हो जायेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड -19 के महामारी में शिक्षकों, अनुदेशकों, कम्प्यूटर आपरेटरों, अन्य कर्मचारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बाहरी प्रदेशों व जनपदों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग, कैम्प में मेडिकल टीम के साथ उनके रूकने, खाने पीने, लिस्टिंग रजिस्टर तैयारी हेतु 12 मई से सम्बंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा डियूटी लगाई गई। इसके बावजूद उन्हें कोरोना वारियर की तरह सुरक्षा बीमा आदि सुविधाओं से वंचित रखा गया है। मांग किया कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षा बीमा आदि सुविधायें उपलब्ध करायी जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 6 माह के लिये आन्दोलनों पर प्रतिबंध लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस आदेश को तत्काल वापस किया जाय। शिक्षक कर्मचारियों के डीए एवं भत्ते फ्रीज करने के आदेश को निरस्त किया जाय और 31 मार्च 2020 को सेवा निवृत्त शिक्षक कर्मचारियों का जीपीएफ एवं पेशन का भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, राजबली आदि शामिल रहे।
About The Author
◆शिक्षकों ने सौंपे 3 ज्ञापन, सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को कोरोना वारियर की तरह सुरक्षा बीमा,…