शिक्षकों ने किया शहीदों को नमन्, फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, मंत्री बाल कृष्ण ओझा के संयोजन में शनिवार को पदाधिकारियोें और शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में मोमबत्तियां जलाकर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद शिक्षकों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंकने के साथ ही चाइना के सामानों की होली जलाई।
पूर्व सैनिक एवं शिक्षक बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि चीन ने हमारे साथ विश्वासघात किया, उसे करारा जबाब देने की जरूरत है। देशवासियों को चाहिये कि वे चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करें।
भारत-चीन सीमा पर शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संघ के कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी के साथ ही राकेश सिंह, रूकुनुद्दीन, अशद जमाल, अनीश खान, श्रीधर पाल, सुरेश गौड़, कुलदीप सिंह, माखन लाल, सन्तोष मिश्र, सन्तोष पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, प्रधानाचार्य डा. संजय सिंह, प्रधानाचार्य डा. हरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
About The Author
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, मंत्री बाल कृष्ण ओझा…