शिक्षकों द्वारा प्रवासी श्रमिकों को कराया जलपान

प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में बड़े बन के निकट दिल्ली, मुम्बई आदि छोड़ अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को फलाहार और जलपान कराने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि इस कोरोना संकट काल में देश के श्रमिकों को सर्वाधिक यातना भोगनी पड़ रही है। जितना संभव होगा शिक्षक समाज की ओर से उनका सहयोग जारी रखा जायेगा। बालकृष्ण ओझा ने कहा कि देश का मजदूर इतना हताश कभी नहीं था जितना आज वह सड़को पर दिख रहा है।
कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि श्रमिकों को फलाहार और जलपान कराने का क्रम जरूरत पड़ने तक जारी रहेगा।
प्रवासी श्रमिकों को फलाहार और जलपान कराने वालों में अविनाश दूबे, सुरेश गौड़, कमर खलील, अमित शुक्ल, धर्मेन्द्र रजनीश यादव, अखिलेश पाण्डेय, वेद प्रकाश उपाध्याय, वी.पी. आनन्द, उमाकान्त शुक्ल, पवन यादव, सुरेन्द्र यादव, राकेश सिंह, गिरिजेश दूबे, हरेन्द्र यादव, विजय यादव, दौलतराम चौधरी, मंजेश, सन्तोष पाण्डेय, आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेवा में योगदान दिया।
About The Author
प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में बड़े बन के…