शार्ट सर्किट से गन्ने के खेत में लगी आग

कप्तानगंज बस्ती। थाना क्षेत्र के मनिकर पुर गांव में रविवार को दिन मे लगभग 3:00 बजे गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के आपस में उलझ जाने के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने गन्ने के लंबे प्लाट को अपने आगोश में ले लिया।मौके पर जुटे लोगों ने जान पर खेलकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लगभग तीन बीघा गन्ना जलकर खाक हो चुका था। उक्त स्थान पर लगभग 20 बीघे में गन्ने की फसल लहलहा रही है। तारों के आपस में उलझ जाने के कारण निकलने वाली चिंगारी ने इसी गांव के कृष्ण मणि अजय प्रताप व विजय प्रताप के एक एक बीघे गन्ने की फसल को अपने आगोश में ले लिया I गन्ने की फसल से आग की लपटों को निकलता देख लोग जहां थे वहीं से खेत की तरफ भाग पड़े I उसी समय बगल से गुजर रहे पिंटू सोनकर ने न केवल दूरभाष पर संपर्क कर विद्युत आपूर्ति बंद कराया बल्कि स्वयं लोगों के साथ लगकर तब तक आग बुझाने में लगे रहे जब तक की उस पर काबू नहीं पा लिया गया I इस दौरान विमल कुमार चौधरी रामपाल जयराम पप्पू सोनकर हनुमान सोनकर सुरेन्द्र कुमार चौधरी जग नारायण मिश्र आदि ने घने गन्ने के बीच जान पर खेल कर आग कॊ काबू करने मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया !
About The Author
कप्तानगंज बस्ती। थाना क्षेत्र के मनिकर पुर गांव में रविवार को दिन मे लगभग 3:00…