शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला, केस दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी डीके सरोज ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर नगर थाना क्षेत्र निवासी लालजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।
22 वर्षीय पीड़ित युवती की मां ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र का रहने वाले लालजी ने बेटी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। 22 जून 2019 को उसे बहलाकर अपने साथ भगा ले गया। जल्द ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो शादी से इंकार कर दिया। आपबीती जानने के बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची और शिकायत की। वाल्टरगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 व 376 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई सुरेन्द्र प्रसाद को सौंपी है।
About The Author
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। थाना…