शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कस्बे में किया भ्रमण,मूर्ति विसर्जन के लिए जारी दिशा निर्देश के बारे दी जानकारी

कप्तानगंज,बस्ती।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस ने कस्बे का पैदल भ्रमण किया। जिसमें सीओ अनिल कुमार सिंह ने मूर्ति आयोजकों से बातचीत किया एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकार की गाइड लाइन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन से संबंधित शासन का निर्देश कि विसर्जन के समय डीजे नही बजाना है एवं 05 व्यक्तियों से ज्यादा एक मूर्ति के साथ लोग विसर्जन में नही जाएंगे। साथ ही कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देश का पालन करेंगे। पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष विकास यादव,उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र,हेड कांस्टेबल शिव कुमार यादव,कांस्टेबल अमित शाही,असरफ सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
इसी क्रम में कप्तानगंज चौराहे पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 08 गाड़ियों का चालान भी किया गया।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में…