शंकरपुर में टिड्डी आपदा राहत दल द्वारा हुआ माकड्रिल का कार्यक्रम,लोगों की दी गई जानकारी
विक्रमजोत बस्ती।विक्रमजोत के शंकरपुर गांव में बुधवार को आपदा का रूप ले रही हानिकारक कीट टिड्डी दल को भगाने के लिये टिड्डी आपदा राहत दल जनपद बस्ती द्वारा माकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।माकड्रिल कार्यक्रम की शुरुवात जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ,पुलिस अधीक्षक व सीडीओ सरनीत कौर ब्रौका ने किया । माकड्रिल की शुरुवात में जिलाधिकारी ने किसानों को फसलों के लिये खतरा साबित हो रहीं लाखों की झुण्ड में उड़कर फसलों को बर्बाद करने वाले टिड्डी दल के प्रभाव व उसके रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा की व जानकारी दिया । शाम करीब पांच बजे पहुंचे जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने बारी बारी से टिड्डी दल भगाने के लिए किये गये उपायों ध्वनि विस्तारक दल , धुआं फैलाना , धूल और उचित रसायनिक छिड़काव दल के साथ विधिवत माकड्रिल कराया गया व निरीक्षण किया ।
माकड्रिल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा , तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप , खण्ड विकास अधिकारी अनुपम मिश्रा , डीडीए कृषि एस के त्रिपाठी , जिलाकृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव , जिला गन्ना अधिकारी रंजीत निराला , प्रक्षेत्र प्रबंध अधिकारी राजपति शुक्ल , जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव , आयुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आपदा मिशन राम दुलार , आपदा प्रबंधन राजीव रंजन , अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार , एडीओ ए जी रणवीर सिंह क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय, विक्रमजोत चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा ग्राम प्रधान रामा देवी, प्रधान प्रतिनिधि जगदम्बा यादव , महेन्द्र कुमार पान्डेय, द्वारिका नाथ पान्डेय, उदयभान सिंह, मनीष कुमार यादव, सूर्य भान पान्डेय, बृजेश कुमार पान्डेय, हरिओमसिंह, भंडारी सिंह, विजय कुमार पांडेय, अमित कुमार, जगदम्बा प्रसाद पाठक, राधेश्याम वर्मा, अरविंद शर्मा, राम अवध, ईश्वर दीन, गुड्डू, शिवपूजन यादव, रामचंद्र ,गुला अहमद , सहित तमाम किसान व ग्रामीण मौजूद रहे ।
About The Author
विक्रमजोत बस्ती।विक्रमजोत के शंकरपुर गांव में बुधवार को आपदा का रूप ले रही हानिकारक कीट…