व्यापारियों पर लॉकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमें वापस ले सरकार- सिद्धार्थ सिंह

बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने जिलाधिकारी बस्ती के माध्यम से राज्यपाल को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर व्यापारी समस्याओें के समाधान, लॉक डाउन के दौरान उन पर दर्ज कराये गये मुकदमांे को वापस लिये जाने की मांग किया है।
राज्यपाल को भेजे 6 सूत्रीय ज्ञापन में सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने मांग किया है कि छोटे बड़े सभी व्यापारियों पर लॉक डाउन के दौरान दर्ज कराये गये मुकदमों को सरकार वापस ले। इसके साथ ही नाई, मोची, चाय, ठेला, खोन्चा आदि के द्वारा जीविका चलाने वाले छोटे व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय। व्यापारियोें से लॉक डाउन के दौरान बैंकों से लिये गये कर्ज पर व्याज न लिया जाय, व्यापारिक प्रतिष्ठान जो किराये पर हैं उनसे लॉक डाउन के अवधि का किराया न लिया जाय। उन्होने व्यापारियों के समस्याओं के समाधान की मांग किया।
About The Author
बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष…