व्यवसायी अभिषेक दूबे ने महानगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय लोगों के मदत का उठाया जिम्मा, घर घर पहुंचा रहे सामग्री

कुदरहा, बस्ती। कोरोना महामारी में समाज सेवी व व्यवसायी गरीब व अरहाय जैसे लोगों की मदत करने के लिये मैदान में उतर गये है। ऐसा नजारा कुदरहा विकास क्षेत्र में देखने को मिला। सोमवार को छरदही गांव निवासी अभिषेक दूबे “सनी” ने गांव में पहुंच कर जरुरद मंद लोगों को खाद्य सामग्री के साथ ही साथ सभी को मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर ग्रामीणों को जागरुक किये। श्री दूबे ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करे। प्रशासन के दिशा निर्देश पर ही कार्य करे।जरूरी कार्य पड़े तभी घरों से बाहर निकले। जब बाहर निकले तो सोसल डिस्टेशिंग का पालन करे। कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखे। बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले।
——————-
अभिषेक दूबे “सनी” इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने बाद व्यवसाय में लग गये। नोएड़ा व लखनऊ के साथ ही साथ अन्य जनपदों में भी व्यवसाय जोरों पर चल रहा है। इस महामारी में लोगों की मदत करने के लिये महानगर के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी मदत करने का जिम्मा उठा लिये है और लगातार मदत भी कर रहे है।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कोरोना महामारी में समाज सेवी व व्यवसायी गरीब व अरहाय जैसे लोगों की…