वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर चौकीदारों ने किया बैठक

कलवारी, बस्ती। शुक्रवार दोपहर ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन की एक बैठक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष इस्माइल की अध्यक्षता में जूनियर हाईस्कूल कलवारी में सम्पन्न हुई। जिसमें चौकीदारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को रोकने पर चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुरुदास ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण चौकीदार ग्राम एवं थाना के बीच पुलिस सहयोग हेतु रखे गए हैं। जो अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है। गांव में हो रहे विभिन्न गतिविधियों को चौकीदार सजग ग्राम प्रहरी के रूप में थाने पर पहुंचाते रहते हैं। निर्बल परिवार से आये चौकीदारों का गुजारा मात्र पच्चीस सौ रूपये प्रति माह में नहीं चल पा रहा है। जिसे सरकार को तत्काल बढ़ा देना चाहिए।
थाना कलवारी क्षेत्र के चौकीदार व जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बिहार, झारखंड, हरियाणा, गुजरात प्रदेश में चौकीदारों को प्रतिमाह चौबीस हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में मात्र पच्चीस सौ रुपये प्रतिमाह देकर शोषण जारी है। अन्य प्रांतों की तरह चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त कराया जाए। ग्रामीण चौकीदारों का काम महीने में दो दिन थाने पर सूचना पहुंचाने का दिया गया है। परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा चौकीदारों का उत्पीड़न व शोषण किया जाता है। जो असहनीय है और पुलिस रेगुलेशन के खिलाफ है।
बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र यादव, श्री नारायण यादव, वीरेंद्र कुमार, संगीता देवी, आशा देवी, उदय भान सोनकर, श्यामलाल, राजाराम यादव, लालचंद यादव, राम शंकर यादव, ताड़क नाथ, धर्म नाथ पाण्डेय, प्रेम नारायण यादव, राजित राम सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। शुक्रवार दोपहर ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन की एक बैठक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष इस्माइल…