विषैले सांप के डंसने से बुर्जुग हुई मौत,मचा हड़कम्प
मवेशी को चारा देते के समय सांप ने डंसा
दुबाैलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के दिलासपुरा गांव में एक 56 वर्षीय व्यक्ति को मवेशी को चारा देते समय विषैले सर्प ने डंस लिया। हालत बिगड़ते परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही बुर्जुग ने दम तोड़ दिया। गांव में घटना की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के दिलासपुरा के कामता प्रसाद यादव(56) मावेशी को चारा देने जा रहे थे कि अचानक विषैले सर्प ने डंस लिया। परिजन आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल बस्ती लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर गांव में पंहुचते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो -रोकर बुराहाल है।
About The Author
मवेशी को चारा देते के समय सांप ने डंसा दुबाैलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के…

