विशेषरगंज में नित्या जिम सेंटर का वैदिक मंत्रों के बीच हुआ शुभारंभ
-युवाओं को जिम करने का मिलेगा अवसर
दुबौलिया,बस्ती। विशेषरगंज बाजार में मंगलवार को वैदिक मंत्रों के बीच नित्या जिम सेंटर का शुभारंभ हुआ। जिम सेंटर का शुभारम्भ होने से युवाओं का अवसर मिलेगा।
विशेषरगंज बाजार में जिम सेंटर खुलने से आरसपास व अन्य गांव के युवाओं को जिम करने के लिए अवसर मिल सकेगा। जिम सेंटर शहरों में होने के चलते ग्रामीण युवा इसका लाभ नही ले पाते थे। सेंटर बाजार में खुलने से लोगों इसका लाभ उठा सकेगे।
जिम करने से शरीर के अन्दर तमाम लोगों के लिए लाभकारी है। भाग दौड़ के जिन्दगी में लोग शरीर को स्वस्थ्य रखने में समय नही निकाल पाते है। जिम से शरीर से प्रत्येक अंगों का व्यायाम हो जाता है। नित्या जिम सेंटर के संचालक अमन पांडेय ने बताया कि जिम सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक, शाम को 5:00 से 9:00 बजे तक चलेगा। सेंटर पर करीब 80 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। युवाओं को जिम के लिए प्रशिक्षित ट्रेनर को बुलाया गया हैं जो लोगों को जिम करने के नियम व लाभ के बारे में जानकारी देगे।
कार्यक्रम में मुन्नु पांडेय, पंडित मुन्ना शास्त्री, विनोद पाठक, शैलेंद्र विक्रम सिंह,बलवंत सिंह, डिंपल सिंह, विपिन सिंह, रामजीत यादव,अमन सिंह ने सेंटर के संचालक अमन पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए जिम सेटर खुलना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे युवाओं को अपने शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिल सकेगी। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
-युवाओं को जिम करने का मिलेगा अवसर दुबौलिया,बस्ती। विशेषरगंज बाजार में मंगलवार…