विभिन्न सरकारी संस्थानों में मना हैंड वॉश डे
कोविड-19 का खतरा टला नहीं हाथ कैसे धुले
कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज ब्लॉक मुख्यालय पर प्रशिक्षु एसडीएम विनय कुमार सिंह द्वारा अंतरराष्ट्रीय हैंड वॉश डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही विकासखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा छोटे बच्चों को हाथ धोने के 6 तरीके बताए गए।
कप्तानगंज विकासखंड के पिलखांव,माझा महाराजगंज,बंजरिया बेलवाजोर,कौड़ी कौल, महुआ लखनपुर,बलुआ, नरोत्तमपुर,विस्नोहरपुर तथा कल्याणपुर में भी हैंड वॉश डे पर कार्यक्रम के आयोजन की खबर है।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहज राम,ग्राम प्रधान लालजी तिवारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मृत्युंजय सिंह,शेष राम दिवाकर,अखिलेश कुमार शुक्ला,जयप्रकाश सिंह,मीना देवी,मंजू सिंह संजू देवी,शालिनी वर्मा, रीता पांडे समेत अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
About The Author
कोविड-19 का खतरा टला नहीं हाथ कैसे धुले कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज ब्लॉक मुख्यालय पर प्रशिक्षु एसडीएम…