विधायक संजय ने किया कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के जर्जर भवनों के निर्माण का आग्रह
![विधायक संजय ने किया कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के जर्जर भवनों के निर्माण का आग्रह](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/sanjay-jaiswal.jpg)
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बस्ती । विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रूधौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित रामनगर, नरखोरिया, रूधौली और सल्टौआ में स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के जर्जर भवनों के निर्माण एवं मरम्मत कराये जाने का आग्रह किया है।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के भवन बहुत जर्जर हो चुके हैं और किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन विद्यालयों में गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा दी जाती है। सरकार जहां बेटी बचाओ अभियान चला रही है वहीं कस्तूरबा बालिका की बेटियां जर्जर भवनों में शिक्षा हासिल करने को मजबूर हैं। मांग किया है कि रामनगर, नरखोरिया, रूधौली और सल्टौआ में स्थित कस्तूरबा विद्यालयों के जर्जर भवनों का काया कल्प योजना के तहत प्राथमिकता के स्तर पर निर्माण और मरम्मत का कार्य सुनिश्चित कराया जाय।
यह जानकारी आई.टी.सेल के अमर सोनी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।
About The Author
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र बस्ती । विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर…