विधायक रवि सोनकर ने कम्युनिटी किचन का कलवारी में किया शुभारम्भ
कलवारी, बस्ती। जिले के झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी में गुरुवार को विधायक रवि सोनकर ने कम्युनिटी किचन का शुभारम्भ किया।
श्री सोनकर ने कहा कि बहादुरपुर, कुदरहा ब्लाक के आस पास की ग्राम पंचायतो में क्वारंटीन किये गये प्रवासी मजदूरो के साथ गरीवों को भी यहां से भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। अन्य राज्यो से लाकडाउन के कारण अपने घरो को नहीं जा सके है उन्हे भी यहां से भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। कम्युनिटी किचन में बनने वाले भोजन के खर्च की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है। कोई भी गरीब भूखा न सोये इसके लिए सरकार जगह इस तरह के किचन को खोल रही है। यहां से प्रतिदिन लगभग पांच सौ पैकेट लंच तथा डिनर तैयार होगा जो प्रशासन व प्रधान के माध्यम से लोगो तक पंहुचाया जायेगा। नायब तहसीलदार सुशील कुमार, राजस्व निरीक्षक रामकृष्ण तिवारी, लेखपाल अवधेश श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, श्रुति कुमार अग्रहरि, दिलीप श्रीवास्तव, संतोष उर्फ गुड्डू सिंह, सरोज चौधरी, अभिषेक पाण्डेय, राजेन्द्र उपाध्याय सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी में गुरुवार को…