विधायक महादेवा रवि सोनकर ने गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित कर मनाया बाबा साहेब की जयंती
गायघाट, बस्ती। विधायक महादेवा रवि सोनकर ने मंगलवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती के अवसर पर महसो मण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ग्रामस्तर पर जरूरतमन्दो के लिये अपने प्रयास से मोदी किट (खाद्य सामग्री) वितरित किया।
इस अवसर पर विधायक रवि सोनकर ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया। बाबा साहेब स्वंत्रत भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये और हमेशा भाई चारा बना रहना चाहिये।
भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से बचाव हेतु लाकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। गांव के गरीबों की मदद करने के साथ ही अपने घर के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
About The Author
गायघाट, बस्ती। विधायक महादेवा रवि सोनकर ने मंगलवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी…