विधायक ने दिया स्मृत द्वार बनवाने का आश्वासन

दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव के स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरिनरायण शुक्ल की याद मे बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल ने संकल्प लिया था मौका था गांव मे स्थापित लक्ष्मी पूजन के भंडारे मे प्रसाद ग्रहण करने पंहुचे थे स्थानीय विधायक इस दौरान ग्रामीणो ने स्वर्गीय हरिनरायण शुक्ल स्वतंत्रा संग्राम सेनानी की स्मृत मे बनने वा ले गेट की मांग की बिधायक शुक्ल ने कहा की मै आश्वासन नही मेरा संकल्प रहेगा की अगली निधि मे अप्रैल तक गांव के मुहाने पर एक स्मृत द्वार वा उनकी एक मूर्ति भी जरूर बनवांउगा यह मेरा वादा इस मौके पर ग्रामीणो ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर राजेंद्र राजभर चंद्र प्रकाश शुक्ल पिंटू शुक्ल रवी शुक्ल सचिन शुक्ल प्रमोद राम जी अरुण शुक्ल बाबू राम चौरसिया अर्जुन दीपचंद सुभाष संतोष बेचन राम आदि मौजूद रहे
About The Author
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव के स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरिनरायण शुक्ल की याद…