विधायक ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के कटरिया ग्राम पंचायत के सुविखा बाबू गांव मे शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने पंचायत भवन का भूमिपूजन बैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की सरकार ग्राम पंचायतो के विकास के लिए सारवधिक धन खर्च कर रही है आज तक किसी सरकार ने ग्राम पंचायतो को इतना विकास नही किया कहा की इस पंचायत भवन के बन जाने से लोगो को आपस मे मिल कर बैठक कर ग्राम पंचायत के विकास हेतू निर्णय लेने मे सुविधा होगी कहा की कोरोना संकट मे आत्मनिर्भर भारत का जो संदेश प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री जी ने दिया उसका हमे अनुसरण कर आगे बढना है इस दौरान विधायक ने केंद्र सरकार वा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को लोगो के बीच साझा किया इस मौके पर प्रधान प्रतिनिध अनिल सिंह एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष पाल लल्लू सिंह, राजेंद्र राजभर , सुनील पान्डे; चंद्र प्रकाश; अंबिका सिंह: बीके दूबे दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे
About The Author
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के कटरिया ग्राम पंचायत के सुविखा बाबू गांव मे शुक्रवार को…