विधायक दयाराम चौधरी ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रेवटी में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कहा कि कोरोना को देखते हुये खिलाडी और दर्शक सावधानी बरतें।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना के बीच ही जीवन को धीरे-धीरे पटरी पर लाना है जिससे जीवन में उत्साह लौटे। खेल भावना में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। उन्होने 2 अक्टूबर को बस्ती आ रहे सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी के स्वागत का क्षेत्रीय नागरिकों से आग्रह किया।
उदघाटन मैंच अहिरौली और लहुरादेवा के बीच खेला गया जिसमें लहुरादेवा की टीम विजयी रही। खिलाड़ियों में निरंकार सिंह, विजय पाण्डेय, सूर्यपाल सिंह, विदुर सिंह, नन्दलाल सिंह आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार शुक्ल, जगदम्बा चौधरी, ओमजी पाण्डेय, अमित शर्मा, दिनेश चौधरी, आत्मा सिंह, राघव पाण्डेय, लालचंद चौधरी, राजन पाण्डेय, श्यामभवन चौधरी, डा. कैलाश शर्मा, हरिमूरत सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रेवटी में आयोजित…