विधायक अजय सिंह ने सलेमपुर पांडेय में वितरित किए संदेश पत्रक
बस्ती। हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह परशुरामपुर के सलेमपुर पांडेय में पहुंचकर पत्रक वितरित कर लोगों को जन कल्पाण कारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक अजय सिंह प्रधानमंत्री मोदीजी के संदेश पत्रक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में परसरामपुर विकासखण्ड के ग्रामसभा सलेमपुर पाण्डेय में पहुंचकर पत्रक वितरित किए। इस दौरान सुनील कुमार त्रिपाठीजी(मंडल अध्यक्ष-परसरामपुर), कृष्ण नाथ पाठक,अनंत कृष्ण पांडेय, वृज राज शुक्ल, राम कुमार पाठक, रूप नारायण पांडेय, रमाकांत पाठक, भोला पांडेय, नंकन पांडेय, प्रकाश पांडेय, दिलीप पांडेय मौजूद रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के सफल नीतियों एवं सरकार द्वारा जनहित में किये गए कार्यों को आम जनमानस तक पहुँचाने का सफल प्रयास जा रहा है।
About The Author
बस्ती। हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह परशुरामपुर के सलेमपुर पांडेय में पहुंचकर पत्रक वितरित…