विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक मतदान आगामी 01 दिसम्बर को होगा: जिलाधिकारी
![विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक मतदान आगामी 01 दिसम्बर को होगा: जिलाधिकारी](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/fb_img_1597079100175-381.jpg)
बस्ती 24 नवम्बर 2020 सू०वि०, उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक मतदान आगामी 01 दिसम्बर को होगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया है कि मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र न होने की स्थिति में अपनी पहचान हेतु वैकल्पिक दस्तावेजों जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पास्टपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओ, जिनमें संबंधित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मूलरूप में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र मूलरूप में मतदान स्टाफ के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
————-
About The Author
बस्ती 24 नवम्बर 2020 सू०वि०, उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र…