विद्युत की चपेट में आने से दूध देने जा रहे बुजुर्ग की मौत, मचा हड़कम्प

बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र रानीपुर बस्थनवां बाजार में अचानक उतरे बिजली के करंट के चपेट में आने से दूध देने जा रहे एक 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर हड़कम्प मचा गया।
थाना क्षेत्र के तल्हवापुर निवासी राम सुधारे पुत्र घिसई सुबह घर से दूध लेकर बस्थनवां बाजार स्थित एक दुकान पर जा रहे थे कि अचानक ट्रांसफार्मर दगने हाइटेंशन करंट उतर गया और वह उसके चपेट में आकर अचेत हो गये । स्थानीय लोगो द्वारा निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । राम सुधारे घर रहकर खेती किसानी का कार्य करते हैं वहीं दूध बेंचने का काम भी करते थे । उनके दो लड़के हैं सालिक राम व बाबूराम दोनों का विवाह हो चुका है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लियाI
About The Author
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र रानीपुर बस्थनवां बाजार में अचानक उतरे बिजली के करंट के…