विद्युत उपकेन्द्र भौखरी का कमिश्नर अनिल सागर, विधायक कप्तानगंज सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश

बस्ती। जनपद के गौर ब्लॉक में 930 करोड़ के लागत से स्थापित होने वाले विधायक कप्तानगंज का ड्रीम प्रोजेक्ट 400/200/132 के०वी०जी०आई०एस० विद्युत उपकेन्द्र भौखरी का बस्ती कमिश्नर अनिल सागर, विधायक कप्तानगंज सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान साथ उपजिलाधिकारी हरैया भी मौजूद रहे।
विधायक कप्तानगंज सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति करने हेतु कटिबद्ध है। सरकार की ततपरता से आज गाँवो में हर घर में विद्युत कनेक्शन है जहाँ लगभग 22 घंटे विद्युत की जा रहीं है। विधायक ने कहा कि के०वी०जी०आई०एस० विद्युत उपकेन्द्र भौखरी की स्थापना होने से विद्युत व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी। कहा कि राज्य सरकार गांवों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने, ओडीओपी के जरिए गांवों के आर्थिक तंत्र को सुदृढ करने के अभियान में जुटी है।गांवों में कुटीर उद्योगों की स्थापना से रोजगार के साधन बढ़ेंगे, बिजली की निर्बाध उपलब्धता इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं इसीलिए ऊर्जा विभाग ने गांवों को भी 24 घंटे की निर्बाध आपूर्ति की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विमल पाण्डेय,सौरभ वर्मा, राजन पाण्डेय, उपिस्थत रहे।
About The Author
बस्ती। जनपद के गौर ब्लॉक में 930 करोड़ के लागत से स्थापित होने वाले…