विजय दशमी पर डिंगरापुर में हवन एवं भण्डारे का हुआ आयोजन

–ग्रामीणों के सहयोग से सम्पन्न हुआ भण्डारा
बस्ती। दुवाैलिया विकास खण्ड के डिंगरापुर में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन रविवार को सुबह हवन व कन्या पूजन व भण्डारे साथ किया गया। मां दुर्गा के जयकारे व दुर्गा सप्तशती के श्लोकों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। मंदिरों में सुबह से ही हवन-पूजन का क्रम शुरू हो गया, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। देवी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों के आने-जाने का क्रम लगा रहा। इस दौरान लोग मास्क और शारीरीक दूरी के नियम का पालन करते भी दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां के दर्शन-पूजन के साथ कन्या पूजन की धूम रही।
नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के महागौरी व सिद्धिदात्री स्वरूप की एक साथ पूजा की गई। दोपहर बाद देवी धाम व पंडालों में कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें दान दिया गया। अंत में पूजन-हवन कर मां की विदाई की गई। इस दौरान भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान बीर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह , सुशील सिंह सोनू सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
–ग्रामीणों के सहयोग से सम्पन्न हुआ भण्डारा बस्ती। दुवाैलिया विकास खण्ड के डिंगरापुर में नौ…