विक्रमजोत ब्लॉक में कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभ्रदता करने में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस्ती। क्षेत्र पंचायत विक्रमजोत कार्यालय में दो अराजक तत्वों द्वारा एक महिला सहित तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्रता की जिसकी तहरीर पर उन दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया।। जानकारी के अनुसार खंड विकास कार्यालय विक्रमजोत में ग्रामपंचायत जमौलिया माफी निवासी सुनील यादव पुत्र परुशुराम यादव अपने एक अन्य सहयोगी बंशीलाल पुत्र राम बहादुर के साथ खंड विकास कार्यालय में आये ग्राम विकास अधिकारी अर्चना वर्मा से आवास के बारे में पूछने लगे जिसपर उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट से अवगत कराया उसको सुनते ही वह लोग महिला कर्मी के ऊपर बिफर पड़े बीच बचाव में आये कार्यालय के मनोज चौहान व लेखाकार राम सुरेश से गाली गलौज, व मारपीट कर कम्प्यूटर फोड़ दिया । इसकी शिकायत लेकर पूरे ब्लाक कर्मी थाने पर पहुंचे जहां पर मौजूद जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, सी ओ शिव प्रताप सिंह, व थानाध्यक्ष सौदागर राय ने फरियाद सुनकर दोनो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा।
About The Author
बस्ती। क्षेत्र पंचायत विक्रमजोत कार्यालय में दो अराजक तत्वों द्वारा एक महिला सहित तीन कर्मचारियों…