वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के प्रवेक्षण में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/20 धारा 363/366 IPC की अपहृता बालिका को प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय के नेतृत्व में कप्तानगंज चौराहे से सग्रीव कुमार मय टीम द्वारा सकुशल बरामद किया गया तथा मुकदमें में नामित अभियुक्त रामलगन पुत्र रामदीन गुप्ता निवासी ग्राम राजाजोतकला थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सग्रीव कुमार,कास्टेबल अमित कुमार शाही, महिला आरक्षी रिंकी चौहान शामिल रही।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक …