वर्षात ने खोल दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा की पोल, परिसर में जल जमाव
कुदरहा, बस्ती। आंधी भरी वर्षात होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ( बनहरा) का परिसर जलजमाव के चलते भर गया। जिससे कर्मचारीयों व मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा।
सोमवार को आंधी भरी तेज बर्षात होने से स्वास्थ्य केंद्र का परिसर वर्षात के पानी से भर गया। हालत यह था कि मरीजों को पानी में हल कर चिकित्सक के पास पहुंचते थे। यहां तक कि रैपिड़ रिस्पांस टीम केंद्र पर पहुंची तो जलजमाव देख गेट के बाहर गाड़ी में बैठ कर घंटों तक जल जमाव कम होने के इंतजार करता दिखा।
नालियों के गुणवत्ता की खुली पोल
इस वर्षात ने तो स्वास्थ्य केंद्र की पोल खोल दी। हैंडओबर हुए एक वर्ष बीता नही कि परिसर में बनी नालियां पट गयी है। जिससे वर्षात का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। कुछ नालिया तो आधी अधूरी है तो कुछ टूटी पड़ी है। जिसका दंश कर्मचारियों व मरीजों को झेलना पड़ रहा है।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। आंधी भरी वर्षात होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ( बनहरा) का परिसर…