वरिष्ठ नागरिक निगरानी समिति और स्काउट गाइड टाइम बैंक कर रहा है अपना काम-कुलदीप सिंह

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर गठित वरिष्ठ नागरिक निगरानी समिति के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य का निगरानी निरंतर किया जा रहा है,नामित नोडल अधिकारी,परियोजना निदेशक आरपी सिंह के द्वारा किये जा रहे प्रयासों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है, यह जानकारी देते हुए निगरानी समिति के सदस्य,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कार्य निरन्तर किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक परहेज के लिये भी कहा जा रहा है।
बताया कि उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्य आयुक्त,अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश पर विभिन्न जिलों में वरिष्ठ जनों के लिए टाइम बैंक की व्यवस्था की गई है, जिसके अंतर्गत टाइम बैंक मैनेजर बनाए गए हैं जनपद बस्ती में टाइम बैंक के मैनेजर का दायित्व मिलने के साथ ही, अकेले रह रहे वरिष्ठ जनों के घर जाकर उन्हें आवश्यक सहयोग और उनके साथ कुछ टाइम तक रह कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए मनोबल बढ़ाया जा रहा है कि उनके एक फोन कॉल पर स्काउट गाइड के लोग उनके सहयोग और सेवा के लिए अपना टाइम देंगे।
इसी क्रम में बृजनाथ गुप्ता, गिरिजेश कुमार गुप्ता,गौरव गुप्ता, वैभव गुप्ता, शुभलता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सिम्मी गुप्ता आदि का थर्मल स्क्रिनिग और ऑक्सीमिटर द्वारा शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा की जाँच की गयी।
इसे भी पढ़े
प्रधान संघ अध्यक्ष दुबौलिया अनिल सिंह ने बच्चों में वितरित किए स्वेटर
दुबौलिया बस्ती।दुबौलिया बीआरसी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर में गुरुवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में प्रधानसंघ अध्यक्ष अनिल सिंह ने अध्ययनरत 102 छात्र-छात्राओं को वितरित किया। स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे।
कार्यक्रम में बोलते हुए अनिल सिंह ने कहा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। अभी सर्दी ने सही से दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन विद्यालयों में स्वेटर का वितरण कराया जा रहा है। ताकि सर्दी के मौसम में बच्चों को विद्यालय आवागमन में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। अशोकपुर के ग्राम प्रधान समीर चौहान ने कहा कोरोना महामारी में ठंडक के मौसम में बच्चों को और भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस मौके पर अध्यापक प्रेम प्रकाश, दिलीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर गठित वरिष्ठ नागरिक निगरानी समिति के द्वारा…