वरिष्ठ अध्यापक संजय त्रिपाठी ने श्रमिकों, जरूरतमंद परिवारों में वितरित किया राहत सामग्री

बेलघाट, बस्ती। क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉक डाउन के कारण अनेक बेरोजगार परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी जुटाने का संकट पैदा हो गया है। ऐसे कठिन समय में अनेक समाजसेवी गरीबों की मदद में जुटे हुए हैं। नगर पंचायत बभनान कस्बे में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं सभासद राधेश्याम कमलापुरी के आग्रह पर पटवा चेरिटेवल ट्रस्ट के अध्यक्ष दयाशंकर पटवा द्वारा जरूरतमंदों में वितरण के लिये राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। यह राहत सामग्री संजय त्रिपाठी की देख रेख में मध्य प्रदेश के 16 मजदूर परिवारों, बागेश्वरनाथ प्राइमरी स्कूल के ध्वस्त छत के नीचे गुजारा कर रहे झांसी के 4 परिवारों सहित अन्य पात्र 50 परिवारों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुये गांधी चबूतरे के परिसर में उपलब्ध कराया गया। वरिष्ठ अध्यापक संजय त्रिपाठी ने लोगों को कोरोना से बचाव, सामाजिक दूरी बनाये रखने सहित सरकार के सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। खाद्यान्न वितरण में विजय कुमार गुप्ता, राजेश कमलापुरी, रामफेर गुप्ता, चौकी प्रभारी अरविन्द यादव एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने सहयोग दिया।
About The Author
बेलघाट, बस्ती। क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉक डाउन के…