वक्रांगी जन सुविधा केंद्र के तहत मिलेंगी सभी सुविधाएं
क्षेत्र के लोगों को सहूलियत देने के लिए बृहस्पतिवार को बभनान कस्बे में वक्रंगी जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ यूनियन बैंक शाखा के मैनेजर सुशील झा और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने फीता काटकर किया।
बैंक के मैनेजर सुशील झा ने बताया कि इस तरह की जन सुविधा केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पैसे के लेनदेन के साथ ऋण की सुविधा,पैन कार्ड, बिजली बिल,आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र,खाता खोलना,किसानों का पंजीकरण सहित तमाम सुविधाओं को मुहैया कराया गया है।इससे क्षेत्र के लोगों को अब काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें बैंकों का चक्कर भी कम लगाना पड़ेगा।मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम यादव ने कहा कि इस तरह की जन सुविधा केंद्र के खुलने से लोगों को तहसीलों व बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।उन्हें सारी सुविधाएं केंद्र के माध्यम से मिलेंगी।वक्रांगी केंद्र के मैनेजर गिरसंत यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन श्रीप्रकाश गुप्ता,सभासद पारसनाथ यादव, शुभम जायसवाल,धर्मेंद्र यादव,सूर्य नारायन यादव,रमा शंकर,रविंदर,राजू खान,विनय कुमार,चिंता यादव, उमाशंकर यादव,अखिलेश यादव,राकेश यादव,जितेंद्र यादव,मोहन आदि मौजूद रहे।
About The Author
क्षेत्र के लोगों को सहूलियत देने के लिए बृहस्पतिवार को बभनान कस्बे में वक्रंगी…