लोजपा ने दिया रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि

बस्ती । लोकजन शक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। शुक्रवार को लोजपा जिलाध्यक्ष कुलवेन्द्र सिंह मजहबी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
लोजपा जिलाध्यक्ष कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने कहा कि वे पिछले 18 वर्षो से पार्टी के जिलाध्यक्ष है। किसी भी जन समस्या को लेकर जब वे रामविलास पासवान से मिले तो प्राथमिकता के स्तर पर उन्होने निराकरण कराया। सच्चे अर्थो में वे जन नेता थे, उन्होने एक तरह से अपना अभिभावक खो दिया है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में का. के.के. तिवारी, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, श्यामदेव पाण्डेय, रामशव्द यादव, केशरीनरायन तिवारी, दीपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।
ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो में मनमानी का आरोप, जांच की मांग
बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुकरौली निवासी हरिशंकर उपाध्याय ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को पत्र एवं शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान और दो सचिवों द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो में गंभीर अनियमितता, मनमानी का आरोप लगाते हुये विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन कराते हुये दोषियों को दण्डित कराने एवं सरकारी धन के रिकवरी की मांग किया है।
पत्र एवं शपथ पत्र में हरिशंकर उपाध्याय ने कहा है कि ग्राम प्रधान रामकोट ने दो सचिवों से मिलीभगत कर प्राथमिक विद्यालय सुकरौली में पन्टजा एवं मिट्टी कार्य के नाम पर भुगतान ले लिया गया। जिस टैªक्टर नं. यूपी 474333 के नाम मिट्टी ढुलाई अंकित है वह बजाज बाक्सर मोटर साईकिल का नम्बर है जो प्रहलादराम शुक्ल बलरामपुर के नाम से अंकित है।
शपथ पत्र में ग्राम प्रधान और सचिवों पर मनमानी के गंभीर प्रामाणिक आरोप लगाते हुये हरिशंकर उपाध्याय ने कहा है कि उन्होने जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी थी किन्तु मनगढन्त सूचनायें दी गई।
सुकरौली गांव के प्रभात कुमार, धु्रवशंकर, प्रमोद कुमार, रोहन, अरूण आदि ने आरोप लगाया है कि सुकरौली में हयू्म पाइप नाली निर्माण, संतराम के घर से मोल्हू के घर तक नाली निर्माण, काली मंदिर से तालाब तक पक्की नाली निर्माण आदि कार्यो में अनेक कार्य जहां केवल कागजों पर है वहीं सरकार धन का खुलकर वंदरबांट किया गया है। मांग किया है कि विकास कार्यो का स्थलीय भौतिक सत्यापन कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और धन की रिकवरी कराया जाय
About The Author
बस्ती । लोकजन शक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान…