लॉक डाउन 4 ने बढाई मुश्किलें, सपा के वृजेश ने जरूरतमंदों को सौंपा खाद्यान्न
लॉक डाउन 4 ने बढाई मुश्किलें, सपा के वृजेश ने जरूरतमंदों को सौंपा खाद्यान्न
बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्रा द्वारा जरूरतमंदों में सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को उन्हें दूरभाष या शोसल मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिली थी उसके आधार पर लोकियहवा, गांधीनगर, पाण्डेय पंप के पास, और बाहरी रोड पर जरूरतमंद लोगों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।
सपा नेता ने कहा कि सरकारी तंत्र ने एक तरह से मुंह मोड़ लिया है। यदि लोग स्वयं आगे न आये होते तो कोरोना संकट काल और लॉक डाउन में अनेक परिवार भुखमरी के शिकार हो जाते। कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है यह तो तंत्र के लोग जाने किन्तु लॉक डाउन 4 में स्थितियां और विकट हो गई है। अनेक लोगों के रोजगार छिन गये और जिन्दा रहने का संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि जितना संभव होगा सहयोग जारी रहेगा।
जरूरतमंदों में खाद्यान्न वितरण करने वालों में शाहिद खान, अवनीश श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, राकेश चौधरी, हरीश यादव, रामचरण कनौजिया, प्रदीप कुमार राजभर आदि ने सहयोग किया।
About The Author
लॉक डाउन 4 ने बढाई मुश्किलें, सपा के वृजेश ने जरूरतमंदों को सौंपा खाद्यान्नबस्ती। समाजवादी…