लॉकडाउन के बीच रमजान माह को लेकर कुसौरा बाजार में पीस कमेटी की हुई बैठक

◆ एडिशनल एसपी व सीओ कलवारी रहे मौजूद
जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक पंकज व क्षेत्राधिकारी कलवारी की मौजूदगी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच 24 अप्रैल से मुस्लिम समुदाय के शुरू होने पवित्र रमजान माह को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान एडिशनल एसपी नें तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए स्थानीय लोगों से अपील किया कि इस बार रमजान माह सादगी के साथ सरकार के निर्देशों व लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहकर ही मनाएं। कहा कि रमजान माह की नमाज घरों में रहकर ही अदा करें, रोजा इफ़्तार पार्टी न करें व लॉकडाउन में रमज़ान की ख़रीदारी के लिए घरों से बाहर न निकलें।
सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह नें कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हम घरों में रहकर ही हरा सकते हैं। अपील किया कि आप सभी लॉकडाउन का पालन वह पुलिस की मदद करते हुए सादगी के साथ घरों में रहकर ही त्यौहार मनाए।
इस दौरान थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह, दिलीप सिंह, रिज़वान खान, पिंटू जायसवाल, फरीद अहमद, सोनू गुप्ता, नानू गुप्ता, सतेंद्र मोदनवाल, सूर्या प्रकाश उर्फ काबर आदि मौजूद रहे।
About The Author
◆ एडिशनल एसपी व सीओ कलवारी रहे मौजूद जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा…