लालगंज पुलिस नें किया अपील, रमज़ान में घरों में करें इबादत

बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जिभियांव गाँव मे रमज़ान को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने लोगो से अपील किया की कोरोना महामारी को देखते हुए इस रमज़ान में लोग अपने अपने घरों में इबादत करें। तराबीह की नमाज़ में भीड़ न हो सुबह में सेहरी और अफ्तार के वक्त एलान कर लोगो को इसकी सूचना दे। ताकि लोग अपने घरों में रहकर वक्त पर सेहरी और अफ्तार कर सकें। मस्जिद के इमाम मौलाना मेराज़ अहमद से लोगो को आरोग्य सेतु एप डाउन लोड कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने की अपील किया। लोगो से सामाजिक दूरी बनाये रखने पर जोर दिया।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र नाथ, मौलाना कुतबुद्दीन, शकील अहमद, मोहम्मद कलीम, रोजन, तबारक हुसेन, मक़बूल अहमद, ताज़ मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जिभियांव गाँव मे रमज़ान को लेकर थानाध्यक्ष अनिल…