लाक डाउन के बाद पुनः काम शुरू होने से मजदूरों में खुशी का माहौल

गायघाट, बस्ती। लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो चुके मजदूरों को पुनः काम मिलने पर मजदूरों ने खुशी का इजहार किया। उललेखनीय है कि लॉकडाउन में फसकर बिहार के सहारनपुर जिले के पन्द्रह मजदूर काम न मिलने की दशा में बेरोजगार हो गए थे। जिससे मजदूरों को भोजन तो मिल जा रहा था लेकिन काम नहीं मिलने से उनमें निराशा और हताशा साफ देखी जा रही थी। सरकार द्वारा पुनः सड़क बंधे पर निर्माण कार्य शुरू होने से मजदूरों में खुशी का माहौल है।
विकास खण्ड कुदरहा स्थित चरकैला के पास बंधे पर सड़क निर्माण का काम हो रहा था। लॉकडाउन में फंसकर सभी 15 मजदूर बेरोजगार हो गये थे। मजदूर बलिराम, चंद्रिका, विकास, नीतू , निखिल, गुरूदेव, कुशलावती, आदि 15 मजदूरो ने बताया कि घर से दूर मेहनत मजदूरी करके हम अपना और परिवार का भरण पोषण करने के लिए आए हुए थे। काम बन्द हो जाने के कारण परिवार के लोग परेशान हो गए थे। काम पुनः शुरू होने से राहत महसूस हो रहा है। मजदूरों ने कहा कि सरकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी को हराने में अपना सहयोग देते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखकर कार्य करेंगे।
About The Author
गायघाट, बस्ती। लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो चुके मजदूरों को पुनः काम मिलने पर मजदूरों…