लाक डाउन के दौरान नदी से मछली पकड़ना सात लोगों को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
गायघाट, बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां पूरे देश में लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। वहीं लाकडाउन के दौरान नदी से मछली पकड़ना सात लोगों को महंगा पड़ गया। स्थानीय पुलिस नें मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया।
बुधवार को अमिलहा और बहादुरपुर को जोड़ने वाले मनवर नदी में बने बांस के पुल के पास कलवारी थाना क्षेत्र के सरैया बुजुर्ग निवासी राम आधार, अजमत अली, कलीमुल्लाह, बिजय, बिनोद, सोयेब अख्तर सहित सात लोग मछली पकड़ रहे थे। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुुँची पुलिस ने नदी से मछली पकड़ रहे लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कलवारी थाने के उप निरीक्षक भीम सिंह की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 79/20 धारा 188, 269 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
About The Author
गायघाट, बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां पूरे देश में लाकडाउन का कड़ाई…