रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ डी.के गुप्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट चैंपियन विनीत गुप्ता के हाथों द्वारा खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट का हुआ वितरण

बस्ती। एस.एस. स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर- परिवारपुर में बस्ती के मशहूर चिकित्सक तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ डी.के गुप्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट चैंपियन विनीत गुप्ता के हाथों द्वारा खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट का वितरण किया गया ।
उक्त अवसर पर शिवांगी सिंह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी उपस्थित रहकर प्रशिक्षु खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ. डी.के गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा “किसी भी स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है , किसी भी देश का भविष्य आने वाली पीढ़ी के हाथों में होता है अगर आने वाली पीढ़ियां शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहेंगे तो उस देश का विकास भी अच्छा होगा ।” अंतरराष्ट्रीय प्लेयर विनीत गुप्ता जी ने उपस्थित खिलाड़ियों (लड़कियों) को आत्मरक्षा के गुण के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया ।
इस अवसर पर स्पोर्ट सेंटर के प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील सिंह ,फिटनेस ट्रेनर डॉ. रत्नेश कुमार सिंह ,वॉलीबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद जमाल ,कबड्डी प्रशिक्षक रजब शाह, प्रभात पाठक मोहम्मद यूसुफ, प्रेम प्रकाश, मोनू तिवारी तथा प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे खिलाड़ी बादल कुमार ,हार्दिक शुक्ला, वर्तिका शुक्ला, मीनाक्षी सिंह, मोनू, रितेश सिंह, अमन सिंह, रोहित ,राजा शिवा शर्मा ,दीपिका सिंह, रोशन कुमार, विजय यादव, मानसी शर्मा, सहित 33 खिलाड़ियों की उपस्थित रही ।
About The Author
बस्ती। एस.एस. स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर- परिवारपुर में बस्ती के मशहूर चिकित्सक तथा रोटरी क्लब…