राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गोदभराई कार्यक्रम के साथ दी गई जानकारियां

दुबौलिया बस्ती। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गोदभराई कार्यक्रम के साथ पोषण थाली के अलावा विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
दुबौलिया बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता राय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भिउरा व दुबौलिया में कार्यकत्री सुमनलता सहायिका मालती देवी द्वारा ग्रामीण महिलाओं गर्भवती महिलाओं को बुलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम सोहर के माध्यम से गर्भवती रंजना देवी नीतू का गोद भराई कराया गया।
पोषण थाली के बारे में भी बताया गया हरा साग सब्जी दाल खाने को भी बताया गया सहजन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण युक्त खाद्य पदार्थ सफाई से बनाकर खाने को तथा दिन में 2 घंटा आराम करने को व आयरन की गोली, टिटनेस का टीका, प्रसव सीएचसी पर कराने के लिए बताया गया। जन्म के 1 घंटे के अंदर गाढ़ा पीला दूध पिलाने की अपील की गई। अंत में तुम जियो हजारों साल के बारे में बता कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गोदभराई कार्यक्रम के साथ पोषण थाली के…