राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खण्ड शिक्षाधिकारी ने विजेता छात्र-छात्राओं व अभिभाकों को किया सम्मानित

* राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा।
* प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में निखरती है प्रतिभा- ऋषिकेश सिंह
पौली, संतकबीर नगर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत निबंध लेखन, विज्ञान विषय से संबंधित चित्रकला व गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही विजेता छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिचरा बाजार पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने किया। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है और प्रति स्पर्धा की भावना जागृत होती है। जिससे बच्चे मोकाम हासिल कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करते है। विद्यालयों पर सप्ताह में एक दिन अवश्य प्रतियोगिता का आयोजन सभी को करना चाहिए। साथ ही साथ कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य करते समय बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहना चाहिए। इससे बच्चों में कुछ करने की जिज्ञासा जागृत होती है और करके दिखाते भी है। वही विजेता छात्र व छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किये।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदगंज, मड़पौना, बगही, चकिया, कटहा उर्फ भिटहा, रोसया बाजार, अजॉव सहित दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोविंदगंज की छात्रा शिवांगी यादव को प्रथम स्थान, गोविंद गंज की छात्रा प्रतिमा यादव को द्वितीय स्थान व मड़पौना के छात्र विशाल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और बगही की छात्रा नीतू व चकिया की छात्रा शिप्रा यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। विज्ञान विषय से संबंधित चित्रकला/ पोस्टर प्रतियोगिता में चकिया की छात्रा रोशनी को प्रथम स्थान, नंदनी कुमारी को द्वितीय स्थान व कटहा उर्फ भिटहा की छात्रा ललिता चौहान को तृतीय स्थान हासिल की और रोसया बाजार की छात्रा संजनी व अजॉव की छात्रा कंचन कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विज्ञान व गणित क्विज प्रतियोगिता में बगही के छात्र आलोक कुमार को प्रथम स्थान, गोविंदगंज के छात्र सचिन कुमार को द्वितीय स्थान व बगही के छात्र राजा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और मड़पौना के छात्र अभिषेक कुमार व अजीत कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, लेखाकार आदर्श मणि त्रिपाठी, भोलेंद्र यादव, आशीष तिवारी, विजय कुमार, रामकरन गौतम, श्वेता यादव, राजेश गुप्ता, महेंद्र यादव, नरेंद्र कुमार सहित तमाम अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।
About The Author
* राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा। * प्रतियोगिता के…